China has alleged that India was "obviously... illegally trespassing" along the Line of Actual Control (LAC) - the de facto border between the two countries - during a military stand-off in the eastern Ladakh region on August 29 and 30 that India said was a provocative attempt to change the status quo.Watch video,
भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव के बीच चीन ने आरोप लगाया है कि 29-30 अगस्त को पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के दौरान भारत ने अवैध तरह से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की थी. भारत ने चीनी कार्रवाई को यथास्थिति बदलने के लिए एक उकसावे वाली कोशिश ठहराया था. चीन की ओर से ये बयान मास्को में दोनों देशों के मंत्रियों के स्तर पर हुई वार्ता के बाद आया है. भारत ने इस बयान पर अभी प्रतिक्रिया नहीं दी है.देखें वीडियो
#IndiaChinaTension #India #China